आप सभी इस वर्ष भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन के बारे में तो अच्छी तरह से जानते ही होंगे जिसने मार्केट में अच्छी लोकप्रियता हासिल की है, और अब कंपनी अपने इस फोन की अगली सीरीज S25 को तैयार कर रही है।
और इसे अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है और इसको लेकर कुछ जानकारियां सामने आ रही है और हाल ही में इस सिरीज के Samsung Galaxy S25 Ultra फोन को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में-
Samsung Galaxy S25 Ultra 3C Listing
सैमसंग की शानदार फोन की 3G सर्टिफिकेशन लिस्टिंग की बात करें तो यहां पर इस फोन 4885 mAh की बैटरी के साथ देखा जा सकता है जिसे लॉन्च के समय 5000 mAh साइज के रूप में दर्शाया जा सकता है।
इसके साथ ही यहां से मिल रही जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में 45 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, हालांकि अब देखना यह होगा कि लॉन्च की वक्त कंपनी इसमें क्या परिवर्तन करती है।
यह भी पढ़ें:- फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही है Hyundai Alcazar Facelift, जाने कैसे हैं फीचर्स और क्या होगी कीमत?
Samsung Galaxy S25 Ultra Specification (संभावित)
- डिस्प्ले – not known
- प्रोसेसर – Exynos 2500 Or Snapdragon 8 Gen 4
- फ्रंट कैमरा – not known
- बैक कैमरा – 200 MP + 50 MP
- रैम – not known
- स्टोरेज – not known
- बैटरी बैकअप – 4885 mAh
- चार्जर – 45 W
यह भी पढ़ें:- Realme 13 5G Series की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, लॉन्च से पहले ही जान ले इसके बारे में
फीचर्स की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में हमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा और 50 MP का तेल फोटो कैमरा प्राप्त हो सकता है।
इसके अलावा इस फोन में हमें प्रोसेसर केरूप में Exynos 2500 या फिर Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है और यह फोन Android V15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हुआ जिसमें कई सारे AI फीचर्स भी प्राप्त होंगे।
डिजाइन में हो सकता है बदलाव?
दोस्तों सोशल मीडिया से प्राप्त हो रही जानकारी अनुसार सैमसंग कंपनी अपनी इस न्यू स्मार्टफोन सीरीज S25 को एक नए डिजाइन में लॉन्च कर सकता है हालांकि अभी उसकी डिजाइन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
नमस्ते मेरा नाम सुनील हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले एक साल का अनुभव हैं और मैंने कई वेबसाइटों के लिए भी काम भी किया हैं अब मैं मतलबी खबर के लिए आर्टिकल लिख रहा हूँ। Contact: [email protected]