Ultraviolet F77 Mach 2 Price in India: दोस्तों मार्केट में अब तक जितनी भी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई है उनकी अधिकतम रेंज 100 Km के आसपास है परंतु आज हम आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी लाए हैं जिसमें आपको 155 Km प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
इसके साथ ही Ultraviolet F77 Mach 2 बाइक में आपको एक बहुत ही अच्छी रेंज भी प्राप्त होती है जिससे कि एक बार चार्ज करके आप लंबी दूरी कर सकते हैं तो चलिए आगे बढ़ते और जानते हैं इस बाइक के बारे में-
Ultraviolet F77 Mach 2 Price in India
कीमत की बात करें तो Ultraviolet F77 Mach 2 बाइक भारतीय मार्केट में आपको ₹2.99 लाख की एक्स शोरूम कीमत में प्राप्त हो जाती है और आपको बता दे कि इस बाइक का भारतीय मार्केट में एक और वेरिएंट F77 Mach 2 Recon भी उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹3.99 लाख है।
यह भी पढ़ें:- भारतीय युवाओं के दिलों पर राज कर रही हैं Yamaha MT 15, सिर्फ एक झलक में हो जाओगे फिदा, देखें कीमत और फीचर्स
Ultraviolet F77 Mach 2 Specifications
फीचर्स की बात करें तो Ultraviolet F77 Mach 2 बाइक में 5 इंच का एक टीएफटी डिस्पले दिया गया है और इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं।
और बात करें डिजाइन की तो आपको यह बाइक एक बहुत ही शानदार और आकर्षक डिजाइन में प्राप्त होती है जिसके कारण आप इसे जब भी अपने घर से लेकर बाहर जाएंगे एक बार आपकी बाइक की ओर जरूर देखेंगे।
Ultraviolet F77 Mach 2 का इंजन एवं बैटरी बैकअप
बात करें बाइक के इंजन की तो आपको बता दें कि इस बाइक में पावर सप्लाई के लिए 30kW की मोटर लगाई गई है और इस मोटर को पावर देने के लिए आपको दो बैटरी बैकअप ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहला 7.1kW और दूसरा 10.3kW का है।
यह भी पढ़ें:- Hero HF Deluxe माइलेज का बाप, दमदार इंजन के साथ घर ले आइये…
Ultraviolet F77 Mach 2 की रेंज
जहां तक बात है इस बाइक की रेंज की तो जैसा कि हमें आपको बताया कि इस बाइक में आपको दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं जो की 7.1 kW और तीन 10.3 kW के हैं तो यह बाइक 7.1 kW बैटरी बैकअप के साथ 211 किलोमीटर और 10.3 kW बैटरी बैकअप के साथ 323 किलोमीटर की रेंज देती है।
Ultraviolet F77 Mach 2 के सस्पेंशन एवं ब्रेक
आपको बता दे कि इसमें आपको आगे की ओर फोर्क सस्पेंशन पीछे की ओर प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे के पहिए पर 320 mm और पीछे के पहिए पर 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
नमस्ते मेरा नाम सुनील हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले एक साल का अनुभव हैं और मैंने कई वेबसाइटों के लिए भी काम भी किया हैं अब मैं मतलबी खबर के लिए आर्टिकल लिख रहा हूँ। Contact: [email protected]