Vivo की Y200 सीरीज में जुड़ा नया 5G स्मार्टफोन, देखें इसके फीचर और जाने कब होगा लॉन्च

Vivo Y200 Plus 5G Launch Date: जैसा कि हम जानते हैं अभी कुछ दिन पहले ही Vivo कंपनी द्वारा अपनी Y200 सीरीज लॉन्च कीमत गई है और आप इस सीरीज का एक स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी द्वारा इस सीरीज के न्यू स्मार्टफोन Y200 Plus की जानकारी दी गई है।

और इस सीरीज के न्यू स्मार्टफोन Y200 Plus को हाल ही में IMEI डेटाबेस पर देखा गया है और यहीं से इस फोन के बारे मैं कुछ जानकारियां सामने आई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस नई 5G फोन के बारे में-

Vivo Y200 Plus 5G Launch Date (Expected)

Vivo Y200 Plus 5G फोन की लॉन्च डेट की बात की जाए तो आपको बता दें की अभी कंपनी द्वारा इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस प्रकार की दावे किए जा रहे हैं क कि यह फोन बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y200 Plus 5G, IMEI Listing

Vivo Y200 Plus 5G फोन को डेटाबेस पर मॉडल नंबर V2422 के साथ लिस्ट किया गया है जो की वीवो की Y200 सीरीज के मॉडल नंबर के अनुकरण का अनुसरण करता है, हालांकि यहां पर इस फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारियां नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें:- लॉन्‍च होते ही धड़ाधड़ बिक रहा 256 GB स्‍टोरेज वाला Vivo X90 5G स्‍मार्टफोन

Vivo Y200 Plus 5G के शानदार फीचर्स

आपको बता दें की अभी इस फोन के फीचर्स के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में आपको एमोलेड डिस्प्ले के साथ Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर प्राप्त हो सकता है।

इसके साथ ही Vivo Y200 Plus 5G फोन में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64 MP, 5 MP और 2 MP के कमरे होंगे और सामने 16 एमपी काफ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

रही बात बैटरी बैकअप की तो Vivo Y200 Plus 5G फोन में आपको इस फोन में 80 W के शानदार चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800 mAh की बैटरी प्राप्त हो जाएगी जो कि इस फोन को पूरा दिन बैकअप देने में सक्षम होगी।

यह भी पढ़ें:- Vivo का Y18s फोन 50 MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लो बजट में हुआ ग्लोबली लॉन्च, देखें फीचर्स

इसके साथ ही Vivo Y200 Plus 5G फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ और वाई-फाई तथा यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी भी प्राप्त होगी और इसे धूल तथा पानी से बचने के लिए ip67 रेटिंग मिल सकती है।

Vivo Y200 Plus 5G की क्या होगी कीमत?

कीमत की बात करें तो जैसा कि हमें मालूम है वर्तमान में Vivo की Y200 सीरीज की कीमत भारतीय बाजार में ₹20000 से ₹25000 के मध्य है तो उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y200 Plus 5G अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत इसी रेंज के आसपास हो सकती है।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment