दोस्तों Vivo ने भारतीय बाजार में अपनी Y28 सीरीज के स्मार्टफोन Y28e को भारत में लॉन्च किया है जिसमें आपको 5 MP कैमरा 128 GB स्टोरेज और बेहतरीन बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें की Vivo Y28e फोन की कीमत भी बहुत अधिक नहीं है जिसके कारण हर व्यक्ति अफोर्ड कर सकता है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में-
Vivo Y28e Price In India
वीवो के इस न्यू स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 10999 रूपए तथा 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11999 रूपए है और आपको बता दे कि इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन प्राप्त होते हैं।
- 4GB रैम और 64GB स्टोरेज = 10999 रूपए
- 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज = 11999 रूपए
यह भी पढ़ें:- Oppo और Vivo को धूल चटाने आया Realme C67 5G, कीमत बजट फोन जितनी और फीचर प्रीमियम फोन वाले
Vivo Y28e Features
फीचर की बात करें तो Vivo ने अपने Y28e डिवाइस में Media Tek Dimensity 6100+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जो इस फोन को संचालित करता है और यह फोन को धूल और पानी से बचने के लिए IP64 रेटिंग प्राप्त हुई है।
इसके अलावा इस फोन में आपको ब्लूटूथ वाई-फाई और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Y28e की डिस्प्ले
Vivo Y28e फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 720×1612 का रेजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट प्राप्त होता है इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 840 nits से की ब्राइटनेस दी गई है।
यह भी पढ़ें:- Poco M6 Plus 5G का गीक बेंच स्कोर आया सामने, जल्द होगा लॉन्च देखें क्या होंगे फीचर्स
Vivo Y28e की कैमरा क्वालिटी
कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Vivo Y28e फोन में आपको बैक पैनल पर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें की 13 MP का मुख्य कैमरा और 2 MP का सेकेंडरी कैमरा है और इसमें सेल्फी के लिए 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo Y28e का बैटरी बैकअप
आपको बता दें कि Vivo Y28e फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी प्राप्त होती है जो एक बार फुल चार्ज होने पर आराम से पूरा दिन चल जाती है और इसको चार्ज करने के लिए 15 W का यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला चार्ज दिया गया है।
हालांकि इस फोन की कैमरा क्वालिटी थोड़ी कम है परंतु इसके अलावा इस फोन में दिए गए सभी फीचर्स फोन की कीमत के अनुसार बहुत ही अच्छे हैं और यदि आप एक बेहतरीन बजट फोन ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी चॉइस साबित होगा।
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील हैं और मैं मतलबी खबर का मुख्य संपादक हूँ मतलबी खबर एक ऑनलाइन Technology Website हैं जहॉं पर आपको रोज नये-नये मोबाइल और ऑटोमोबाइल से संबंधित ताजा जानकारी मिलती हैं। Contact: [email protected]