Oppo K12x Launch Date In India: जैसा कि हमें मालूम है ओप्पो एक चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है एवं इसने हाल ही में अपने एक नए स्मार्टफोन Oppo K12x को अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है।
तो आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको OPPO के इसी स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले हैं और जानेंगे कि यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मैं कब तक एंट्री कर सकता है-
Oppo K12x Launch Date In India
जैसा कि हमने आपको बताया कि Oppo K12x स्मार्टफोन अभी चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है और बात करें इस फोन के भारतीय मार्केट में लॉन्च को लेकर तो इस फोन की बिक्री 2 अगस्त से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ओप्पों इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:- Poco M6 का Deadpool Limited Edition आया सामने, 12 GB रैम के साथ नए अवतार में आ रहा है यह फोन, देखें नई कीमत
Oppo K12x के फीचर्स
चलिए अब Oppo के इस न्यू स्मार्टफोन K12x के कैमरा क्वालिटी, रैम, स्टोरेज, प्रोसेसर, स्क्रीन और बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Oppo K12x की डिस्प्ले
Oppo K12x फोन में 6.78 इंच कीडिस्प्ले दी गई है जिसमें 2400×1080 का रिजर्वेशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट तथा 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है और इसमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी के साथ 1200 nits की ब्राइटनेस मिलती है।
Oppo K12x का प्रोसेसर
Oppo कंपनी का K12x स्मार्टफोन Android V14 पर आधारित है और इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया हैजो की 2.2 GHz की क्लॉक स्पीड पर कार्य करता है और ग्राफिक्स के लिए फोन में दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 12 Pro 5G अगले महीने हो सकता हैं लॉन्च, जानें शानदार फीचर्स
Oppo K12x की कैमरा क्वालिटी
Oppo K12x फोन की कैमरा क्वालिटी बात करें तो इसमें आपको पीछे की ओर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा दिया गयाहै और आगे की ओर 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo K12x की रैम एवं स्टोरेज
आपको बता दें कि यह फोन आपको मार्केट में 3 वेरिएंट में प्राप्त होता है जिनमें की पहले वेरिएंट में 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 12 GB रैम तथा 256 GB स्टोरेज दी गई है।
और तीसरे वेरिएंट में 12 GB रैम के साथ 512GB GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इसके साथ ही आपको बता दें कि आप इन दोनों स्मार्टफोन में 1tb तक का माइक्रो एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
Oppo K12x बैटरी बैकअप
Oppo K12x फोन में आपको 5500 mAh की बैटरी दी गई है जिसे फोन में नॉन रिमूवेबल तरीकेसे लगाया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 80 W का सुपर वॉक फास्ट चार्ज दिया गया है।
Oppo K12x Price in india
जैसा कि हमने आपको बताया कि Oppo K12x स्मार्टफोन चीन के मार्केट में 3 वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें पहले वेरिएंट (8/256) की कीमत 1299 Yuan यानी ₹14990 के करीब है,
Oppo K12x (8/256) – Yuan 1299 (₹14990)
दूसरे वेरिएंट (12/256) की कीमत 1499 Yuan (तकरीबन ₹17190) और तीसरे वेरिएंट 12/512) की कीमत 1799 Yuan (तकरीबन ₹20990) है।
- Oppo K12x (12/256) – Yuan 1499 (₹17190)
- Oppo K12x (12/512) – Yuan 1799 (₹29,990)
नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्स एंड ऑफर्स के लिए आप Matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम प्रशांत हैं और मुझे मोबाइल्स के बारे में लिखने का शौक हैं मुझे कंटेंट राइटिंग में पिछले 2 सालों का अनुभव हैं। और अब मैं मतलबी खबर के लिए काम करता हँ. Contact: [email protected]