15600 mAh के ट्रांसफार्मर और 200 MP कैमरा वाले इस फोन ने मार्केट में मचा रखा है बवाल, देखें कीमत

Ulefone Armor 26 Ultra Price: यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी लेह जो कि आपका हर एडवेंचर में बहुत ज्यादा काम आने वाला है और इस फोन का नाम Ulefone Armor 26 Ultra है।

आपको बता दे कि इस फोन में आपको 15600 mAh का बैटरी बैकअप मिलता है जो अब तक किसी भी फोन में फोन में मिलने वाला सबसे अधिक बैटरी बैकअप और इसकी बिल्ड क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी है।

तो चलिए इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन वाले Ulefone Armor 26 Ultra फोन के के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ulefone Armor 26 Ultra Features

Ulefone Armor 26 Ultra फोन के फीचर्स की बात करें तो जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि यह बहुत ही दमदार बिल्ड क्वालिटी के साथ बनाया गया है जिससे कि यह फोन पत्थर में गिरे या फर्श पर इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है,

और आपको बता दें कि यह फोन वाटरप्रूफ एवं डस्ट प्रूफ है, इसके अलावा इस फोन में आपको 121db स्पीकर, 120 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 MP का सेल्फी कैमरा एवं 64 MP नाइट विजन सेंसर, मीडियाटेक का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स का मजा बेकरार Oppo के यह फोन बन गए हैं सबके चहेते, अभी जाने उनके बारे में

Ulefone Armor 26 Ultra Display

आपको बता दें कि Ulefone Armor 26 Ultra फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन वाली 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1080×2460 का रेजोल्यूशन एवं 120Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है।

Ulefone Armor 26 Ultra Processor

Ulefone Armor 26 Ultra फोन के प्रोसेसर की बात करें इसमें आपको Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Media Tek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है जो 2.6GHz की स्पीड पर कार्य करता है

और इसमें 128 GB राम और 512 GB स्टोरेज दी गई है और आप इसमें 2TB तक के मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ulefone Armor 26 Ultra Camera

Ulefone Armor 26 Ultra फोन की कैमरा क्वालिटी प्रदेश में आपके पीछे की ओर एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 200 MP क्वॉड रियर कैमरा प्राप्त होता है एवं सेल्फी के लिए आगे की ओर 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Sharp Aquos R9 में पत्थर सी मजबूत बॉडी के साथ मिल रहा 50.3 MP का सेल्फी कैमरा, जाने कीमत

Ulefone Armor 26 Ultra Battery

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि Ulefone Armor 26 Ultra फोन में आपको 15600 mAh की बैटरी प्राप्त होती है जो की अब तक किसी फोन में मिलनेवाली सबसे ज्यादा पावर बैटरी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 1750 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप देती है।

आप इस फोन को 5 मिनट चार्ज करके 9 दिन का स्टैंडबाई बैकअप प्राप्त कर सकते हैं और इसमें आपको 120 W के फास्ट चार्जिंग तकनीक केसाथ 33 W डॉक चार्जिंग एवं रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Ulefone Armor 26 Ultra Price और लॉन्च डेट

Ulefone Armor 26 Ultra फोन की कीमत और लॉन्चडेट की बात करें तो अभी तक कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सजा नहीं की गई है लेकिन यह उम्मीद है कि यह फोन इसी वर्ष मार्केट में आ जाएगा।

नई अपडेट पाने के लिए मतलबी खबर को WhatsApp, Instagram और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। न्‍यू मोबाइल, अपकमिंग मोबाइल और डील्‍स एंड ऑफर्स के लिए आप matlabikhabar पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment